भगवान श्री मल्लिकार्जुन के पुनःप्रतिष्ठापन का वार्षिकोत्सव
श्री संस्थानाधीश्वर जी के मार्गदर्शन में वे. मू. शितिकंठ हीरे भट्ट जी के नेतृत्व में आषाढ शुक्ल द्वितीया, दिनांक 04-07-2019, गुरुवार को द्वितीय वार्षिकोत्सव होनेवाला है। इस अवसर पर सभी समाज के बंधु लोग उपस्थित होकर गुरु और भगवान के कृपापात्र होना है।
सेवावकाश –
वार्षिक पूजा – ₹ १००१ /-
एकादश रुद्र – ₹ ११०१ /-
रुद्राभिषेक – ₹ २५१ /-
पत्र पूजा – ₹ १०१ /-
हम सब लोगों का मूल मठ है अशोका । अशोका के मूल देव मल्लिकार्जुन है । पुन: प्रतिष्ठापन की इस वर्षगांठ पर हम सभी को मूल मठ की उत्पत्ति की याद में श्री मल्लिकार्जुन की पूजा करने का अवसर मिला है। साल में कम से कम एक बार इस शुभ कार्यक्रम में आए और भाग ले। यदि आने की कोई समस्या है तो सेवा करने हेतु निम्नलिखित खाता में पैसा जमा कर भगवान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
मूल से अलग हुआ तो जीवन नहीं है । मूल को नहीं भूलना चाहिए। – श्री सूक्ति
MALLIKARJUNA DEVASTANA NIRVAHANE SA
Karnataka Bank, Gokarna
A/C NO : 2522000100016301
IFSC Code: KARB0000252
सेवाएँ और प्रसाद के लिए संपर्क करें:
रमेश चिप्पल्लि – 9481578287 /
आचार भट्ट – 9449595220
अध्यक्ष : श्री मल्लिकार्जुन सेवा समिति