गिरिनगर: श्रीरामचंद्रापुरमठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री राघवेश्वर भारती महास्वामीजी के चातुर्मास प्रारंभ के दिन श्री मुख वार्ता पोर्टल द्वारा रामायण चातुर्मास विषय पर चित्रकला स्पर्धा आयोजित किया गया था। इस स्पर्धा को उत्तम प्रतिक्रिया प्राप्त हुआ।
चातुर्मास में हर व्यक्ति को अनेकों प्रकार से सहभागी होने के द्वारा विश्व विद्यापीठ की स्थापना में अपना योगदान देना चाहिए। इसी उद्देश्य से चित्रकला स्पर्धा आयोजित किया गया था। लगभग 20 वर्षों से चित्र कला शिक्षक के रूप में कार्य निभानेवाले उरिमजलु निवासी उदय विट्ल जी, इस प्रतियोगिता के परिणाम का निर्धारण करेंगे।
स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को परिणाम की प्रतीक्षा है, यह उनके द्वारा भेजे गए ईमेल द्वारा जाना जा सकता है। सभी के उत्साह के जवाब में परिणाम को 27 जुलाई को शाम 6:00 बजे पोर्टल के माध्यम से घोषित किया जाएगा।
विद्यार्थियों की इतिहास में रुचि बढें इसीलिए आने वाले दिनों में श्रीमुख द्वारा ऐसे अनेकों चित्रकला स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और इस तिथि को शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।