बेंगळूरू: मलेनडु के जंगलों में जो जान लेवा बिमारी, क्यासनूर फारेस्ट डिजीज या कहिए बन्दर की बिमारी फैल रही है । उससे राहत दिलवाने हेतु भागवान के शरण में आ गये हैं।
इस गंभीर बीमारी के नियन्त्रण में आये और समस्त जनता को आरोग्य और सुभिक्षा मिलने केलिए दिनांक ७-१-२०१९ को श्रीकरार्चित श्रीराम, श्रीचंद्रमौळीश्वर और श्री राजराजेश्वरी के सम्मुख में प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर हव्यक महामंडल के अध्यक्ष श्रीमती ईश्वरी श्याम भट्ट बेर्कडवु, प्रधान सचिव श्री हरिप्रसाद पेरियाप्पू और बैंगलोर मंडल के अन्य पदाधिकारी और समाज के गण्य व्यक्ति उपस्थित थे।