मालूरु: मालूर के गंगावती में स्थित श्री राघवेंद्र गौ आश्रम में उत्थान द्वादशी के शुभ अवसर पर तुलसी पूजा संपन्न हुई। श्री लक्ष्मीश जी के नेतृत्व में नवंबर 20 को तुलसी विवाह के अवसर पर तुलसी पूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री रामचंद्रापुर मठ के गौ बंधु विभाग के सहकार्यदर्शी श्री श्रीकांत हेगडे जी सहित अनेक गौशाला के कार्यकर्ता एवं गोप्रेमी उपस्थित थे।