सुब्रम्हण्य: श्री रामचंद्रापुरमठ के समस्त शिष्य और भक्त समूह एवं हर वलय के पदाधिकारी और श्रीकार्यकार्ताओं की ओर से मुग्वा वलय के कोषाध्यक्ष श्री जी. आर. भट्ट जी एवं श्री क्षेत्र सुब्रह्मण्य मंदिर के मुख्य पुजारी श्री रामचंद्र भट्ट कोण्मने जी ने, अप्सरकोंड के श्री उग्रनरसिंह श्री उमाम्बा-गणपति और श्री गुरु मूर्तियों के पुनः प्रतिष्ठापना महोत्सव निर्विघ्न रुप से संपन्न होने तथा श्री भगवान् के सानिध्य वहां होने केलिए श्री सुब्रह्मण्य क्षेत्र के श्री गणपति तथा श्री सुब्रह्मण्य से प्रार्थना की ।