मालूरु : भारतीय गो परिवार- कर्नाटक के गोमहति विभाग से एक दिवसीय भाषण प्रशिक्षण कोलार जिले के मालूरु तालुक के गंगापुर के श्री राघवेंद्र गौ आश्रम में संपन्न हुआ ।
गोपूजा और गोग्रास समर्पण के साथ शिविर प्रारंभ हुआ।
भारतीय गोपरिवार- कर्नाटक, गोमहति विभाग के राज्याध्यक्ष श्री नित्यानंद विवेक वंशी ने प्रस्तावना की । बाद में श्री नित्यानंद विवेक वंशी, डा. रवि पांडवपुर और चंदन कलाहंस ने गाय के महत्व बताया और भाषण का प्रशिक्षण चलाया।
बाद में गो शाला में चलकर गाय के नस्लों के बारे में और माँ गो प्रोडक्ट प्रैवेट लिमिटेड को जाकर गव्योत्पन्न के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में भाग लिए हर एक शिविरार्थि ने संपन्मूल व्यक्तियों से प्रश्न पूछकर अपने संशय का समाधान खोजे।
श्री राघवेंद्र आश्रम के नौकरों ने प्यार से सुग्रास भोजन की व्यवस्था की।
सामारोप समारोह का आरंभ कु . आभा डी सागर और कु. अन्या डी सागर के प्रार्थना गीत से हुआ। बाद में भारतीय गोपरिवार कर्नाटक के समाज माध्यम विभाग के राज्याध्यक्ष श्री गिरीश आल्व ने गोरक्षण में समाज माध्यम का पात्र और जिम्मेदारियों के बारे में बताया ।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
श्री राघवेंद्र गो आश्रम के व्यवस्थापक श्री रामचंद्र अज्जकान ने कार्यक्रम का आयोजन किया। श्री विनय कुमार आयनूर ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की। भारतीय गो परिवार के सह कार्यदर्शि श्री शिशिर हेगडे ने कृतज्ञता ज्ञापन किया।
श्री राघवेंद्र गो आश्रम के अभिवृद्धि समिति के कार्यदर्शि श्री श्रीकांत हेगडे, राज्य गो परिवार के प्रधान संघटना कार्यदर्शि श्री महेश चट्नल्लि, माँ गो प्रोडेक्ट प्रै़वेट लिमिटेड के श्री अरविंद शर्मा, श्री कृष्ण भट्ट वर्तूर , विद्यार्थी वाहिनी की श्रीमती संध्या कानत्तूर , गोकिंकंरा श्रीमती विजयलक्षमी अंगडी, भारतीय गो परिवार के कार्यदर्शी श्री मधु गोमती श्री मंजुनाथ भट्ट होसकोटे, श्री मंजुनाथ हेगडे हलदीपुर, श्री श्रीनिधि एम. टी. आदि उपस्थित थे।