श्री भारती समूह संस्थाओं में -वॉलीबॉल प्रतियोगिता

शिक्षण

नंतूर : श्री भारती समूह संस्थाओं के शंकरश्री सभा भवन में श्री भारती पदवी कालेज के स्पोर्ट्स असोसिएशन के द्वारा एस.बी.सी. – वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। श्री भारती समूह संस्थाओं के कार्याध्यक्ष श्री गणेश मोहन काशीमठ ने समारोह का उद्घाटन करके अध्यक्षता निभाई ।

 

श्री भारती समूह संस्थाओं के कार्यदर्शी श्री श्रीकृष्ण नीरमूले, कार्यालय कार्यदर्शी श्री एम.टी. भट्ट, प्राचार्य डॉ. ईश्वर प्रसाद, स्पोर्ट्स एसोसिएशन के निदेशक श्री प्रवीण पी. और छात्र नेत्री कु. श्वेता आदि भाग लिए।

 

छात्रा कु. सौम्यश्री ने स्वागत किया। छात्र श्री मिथुनराज बी. ने कृतज्ञता ज्ञापन किया। कु. गंगा एस हेगड़े ने संचालन किया।

 

समापन समारोह
शाम को समापन समारोह में श्री भारती समूह संस्थाओं के अध्यक्ष श्री हारेकेरे नारायण भट्ट ने सभा को संबोधित कर कहा कि अगले साल अंतर्कालेज -वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए। छात्रों का और प्राध्यापकों का उत्साह सराहनीय है। छात्रा के. स्नेहा एस.के. ने स्वागत किया। छात्र श्री विवेक के. ने वंदनार्पण किया। छात्रा गंगा एस हेगड़े ने कार्यक्रम का संचालन किया।

 

विजेता –
एस.बी.सी. ब्लॉकर्स श्री अक्षत और टीम ने प्रथम स्थान तथा एस.बी.सी स्पाइक के श्री गुणकर ग्रूप ने दूसरा स्थान हासिल किया। एस.बी.सी ब्लॉकर्स के श्री पवन बेस्ट पासर, श्री अक्षत बेस्ट स्मैशर, एस.बी.सी स्पाइक की टीम से श्री शिव ने अल् रौंडर की ट्राफियाँ प्राप्त कीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *