श्री भारती विद्यापीठ में शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ

शिक्षण

बदियड्क: श्री भारती विद्यापीठ में 2019-20 शैक्षणिक सत्र का आरम्भ बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। पाठशाला के संयोजक जयप्रकाश पजिला जी ने अपने अध्यक्षता भाषण में कहा कि “प्रतिस्पर्धात्मक युग में हमें कितने भी अंक मिले कम है। अंक पाने के अलावा सकारात्मक क्रियाशीलता की भी आवश्यकता है। पाठशाला के प्रधान अध्यापक सत्यनारायण पंजित्तड्क जी ने पाठशाला के नियमों को बताया और कहा कि विद्यार्थी को साधना के पथ में आगे बढ़ना चाहिए।

 

वाणिज्य विभाग से १२ वी कक्षा में पूरे कर्नाटक राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री कृष्ण शर्मा कडप्प्पु जी ने विद्यापीठ द्वारा दिये हुए सम्मान को स्वीकार करते हुए अपने भाषण में कहा कि “हमारा लक्ष्य और उद्देश्य जब सही हो तभी हम जीवन में कुछ हासिल कर सकते हैं। मेरे जीवन का उद्देश्य यह है कि मेरी शिक्षा मेरे माता-पिता जी को बोझ न हो।”

 

रक्षक संघ के अध्यक्ष, गणेश पै बदियड्क, कोषाध्यक्ष राजगोपाल चुळ्ळिक्कान जी ने शुभ संदेश दिया। शिक्षिका श्रीमती ममता सावित्री जी ने कार्यक्रम का संयोजन किया। श्रीमती रश्मी ने सम्मान पत्र का वाचन किया। स्पूर्ति जी ने सभी का स्वागत किया और आकाश सी एस जी ने सभी का वंदन किया। १० वी कक्षा की विद्यार्थिनी निखिता के तथा विद्यार्थी प्रतीक के ने कार्यक्रम का संचालन किया।

 

Author Details


Srimukha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *