मोबाइल कवर पर श्री संस्थानजी का छाया चित्र –  शिष्य वर्ग के लिए खुशखबरी 

समाचार

बेंगलुरु :  आज मोबाइल जीवन का एक अत्यावश्यक साधन बन गया है | इस जमाने में मोबाइल के बिना एक क्षण भी रहना असंभव सा प्रतीत होता है | ऐसे मोबाइलों के सैकड़ों वैरायटी और उनके अनेकों दाम है | ऐसे मोबाइलों को सजाना ही एक प्रकार की खुशी है| सिनेमा अभिनेता, बार्बी डॉल जैसे अनेकों प्रकार के डिजाइन से युक्त मोबाइल कवर मार्केट में उपलब्ध है|  अब इस श्रेणी में श्री संस्थानजी के छायाचित्र वाला मोबाइल कवर भी शामिल हो गया है|

श्री संस्थानजी द्वारा कई समाज मुखी कार्यक्रम, गौरक्षण, विद्या संस्था जैसे सैकड़ों कार्यक्रमों के आयोजन के उपरांत, देशभर में श्री संस्थानजी के शिष्य और भक्तगणों का विस्तार हुआ है| अपने मोबाइल पर श्री संस्थानजी  के छाया चित्र को देखने की इन लोगों की मांग एवं अभिलाषा अब तक पूरी नहीं हुई थी| अब मार्केट में श्री संस्थानजी के छाया चित्र वाले मोबाइल कवर उपलब्ध है|

इससे श्रीमठ के भक्तों को अत्यंत खुशी हुई है|  लेकिन अभी के लिए यह मोबाइल कवर केवल एप्पल मोबाइल के लिए ही उपलब्ध है  एवं अन्य मोबाइलों के लिए अभी तैयार होना बाकी है|  श्री संस्थानजी का अत्यंत मनोहर छायाचित्र उभर कर आया है एवं आसक्त लोग नीचे दिए गए लिंक से उसे खरीद सकते हैं|

 

http://nudiangadi.com/product/sri-raghaveshwara-bharathi-mobile-phone-art-back-case

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *