भट्कल: भट्कल वलय के वार्षिकोत्सव में अनेक कार्यक्रमों की आयोजना की है। इस श्रृंखला का पहला कार्यक्रम, शिराली के श्री प्रकाश भट्ट के घर रविवार 18 नवंबर को आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी विषय पर उपन्यास का आयोजन किया गया था। डॉ. श्री बालकृष्ण भट्ट ने स्वास्थ्य की रक्षा के कई प्रकार बताये और किस प्रकार अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना चाहिए यह बताया।
श्रीमठ के संघटन के बारे में श्री नीलकंठ याजी ने सभी को बताया। श्री कृष्णानंद भट्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता को स्वीकारा। श्री शंभु हेगडे ने कार्यक्रम का निरूपण किया। करीब ९० से भी अधिक हव्यक बंधुबाधवों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।