परमपूज्य श्री संस्थानाधीश्वर जी के मार्गदर्शन में श्री क्षेत्र गोकर्ण के श्री महाबलेश्वर भगवान के अनुग्रह के रूप में श्री क्षेत्र गोकर्ण और आसपास के गांवों में पेय जल को मुफ्त में वितरण करने का चौथे वर्षीय कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार, दिनांक 26-04-2019 को हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत गोकर्ण के पास के तिप्पसगी गांव में पानी वितरण से की गयी | इस संदर्भ में वे. मू. शिवराम मय्या जी, श्री लम्बोदर सभाहित जी, श्री जी. वी. हेगड़े जी और तिप्पसगी एवं कडिमे गांव के गाँवावाले उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, श्री जी. के. हेगडे जी ने कहा कि श्री राघवेश्वर भारती महास्वामी जी के दिव्य मार्गदर्शन में श्री महाबलेश्वर मंदिर के तरफ से चलानेवाला इस समाजमुखी परियोजना का सदुपयोग सब लोग करे ।