मंगलूरु – मंगलूर के नन्तूर में स्थित श्री मठ की विद्यासंस्था श्री भारती पदवी महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में श्री ए. जीवनदास जी और उप प्राचार्य के रूप में श्रीमती गंगारत्न मुगुली जी ने दिनांक ०३-०५-२०१९ को जिम्मेदारी स्वीकार कर ली । इस अधिकार स्वीकार कार्यक्रम के संदर्भ में श्रीभारती समूह संस्था की सेवा समिति के कार्याध्यक्ष श्री गणेश मोहन काशिमठ, कार्यदर्शी श्रीकृष्ण नीरमूले, प्राशासनिक अधिकारी प्रो. के. शंकर भट्ट, सह-कार्यदर्शी प्रो. वी.जी.भट्ट, श्री उंडेमने विश्वेश्वर भट्ट, कार्यालय कार्यदर्शी श्री एम. टी .भट्ट, पदवीपूर्वकॉलेज की प्राचार्या श्रीमती विद्या भट्ट, प्राध्यापक और नौकर वृंद उपस्थित थे।