श्री क्षेत्र गोकर्ण में अति रुद्र पारायण, पालकी उत्सव और हवन संपन्न , राज्य भर के रुद्राध्यायी भागी बनें

समाचार

गोकर्ण: श्री गोकर्ण संस्थान श्री महाबलेश्वर देवालय में लोककल्याण हेतु ‘अतिरुद्र पारायण’ श्री देव का विषेश ‘पालकी उत्सव’ तथा श्री क्षेत्र उपाधिवंत मडंल द्वारा ‘महारुद्र हवन’ संपन्न हुए ।

श्री रामचंद्रापुरमठ गोकर्ण मंडलाधीश्वर परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री राघवेश्वर भारती महास्वामी जी के दिव्य संकल्प और मार्गदर्शन में
उपाधिवंत मंडल (री) गोकर्ण इनके नेतृत्व मे और हव्यक महामंडल के सहयोग से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राज्य के विभिन्न इस्सों से रुद्रगणो ने लोककल्याण हेतु महाबलेश्वर भगवान के सानिध्य में पारायण किया ।
प्रधान पंडित वे। मू। शितिकंठ हिरेभट और उपाधिवंत मंडल के सदस्य, हव्यक महामंडल की अध्यक्ष श्रीमती ईश्वरी बेर्कडवु, कार्य दर्शक श्री हरिप्रसाद पेरीयपु, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंदिर प्रशासक श्री जी.के. हेगड़े और श्री रामचंद्रपुर मठ के शिष्यगण व भक्तों ने भाग लिया था।
कार्यक्रम के अंत में श्री श्री राघवेश्वर भारती महास्वामी जी ने भाग लिया, रुद्राध्यायियों को उद्देशित आशीर्वाद पूर्वक ध्वनि संदेश को भेजा गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *