ज्ञान मालिका : एकता से जिएं – जगद्गुरुशंकराचार्य श्रीश्री राघवेश्वरभारती महास्वामीजी द्वारा दिये हुए प्रवचन मालिका

श्री संस्थान

हिमगिरि था ‌। वहां कुछ शल्यक रहते थे । एक बार जोर से ठंडी हवा चलने लगती है । उस ठंडी हवा से कैसे बचें, ये निर्णय करने के लिए सारे शल्यक एक जगह पर मिलें । उस समालोचन में ये तय हुआ कि अगर सारे शल्यक एक दूसरे के साथ चिपक कर रहे तो ठंडक से बच सकते हैं और गरमी हो सकती है । लेकिन उन पर कांटे होने की कारण साथ रहें तो एक दूसरे को कांटे चुभते थे, इसीलिए दूर रह कर ही ठंडक से बचने की कोशिश कर रहे थे । ठंडी हवा और ज़ोर चलने लगी और उन्हें जीना मुश्किल हो गया, मरने की परिस्थिति आ गई । तब वे सोचते हैं कि ऐसे अलग हो कर मरने से साथ रह कर दर्द सहना अच्छा है । ऐसा करने से सभी शल्यक जिंदा बचें ।

 

हां, हमारे जीवन में भी, रिश्तेदार, बंधू, दोस्त सभी हैं, कभी कभी हमें उनसे दुःख या दर्द होता है । सब कुछ सहन कर समाज में एकता से जिएं तो जीवन में सुख-शांति होती है । नहीं तो कष्ट से नाश भी हो सकता है ।

अनुवादक : प्रमोद मोहन हेगड़े

1 thought on “ज्ञान मालिका : एकता से जिएं – जगद्गुरुशंकराचार्य श्रीश्री राघवेश्वरभारती महास्वामीजी द्वारा दिये हुए प्रवचन मालिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *