मुखारिकंड में ‘अर्घ्य’ सेवा : गाय केलिए चारा – चारा केलिए हम

Uncategorized

मुखारिकंड : श्री संस्थानाधीश्वर जी के दिग्दर्शन में चलनेवाले कासरगोड के पेर्ला की बजकोड्लु अमृताधारा गोशाला के गाय केलिए चारा -चारा केलिए हम योजना के अंतर्गत दिनांक २३-१२-२०१८ को सीतांगोली के मुखारिकंड में संपन्न हुई सेवा ‘अर्घ्य’ में विविध क्लब के सदस्ययों ने उत्साह से भाग लेकर गोसेवा की ।

 

पिछले कुछ हफ्तों से बजकोड्लु अमृताधारा गोशाला के गायों केलिए चारा इकट्ठे करने के लिए श्रमदान चल रहा है। उसी प्रकार मुखारिकंड के प्राकृतिक सूखी घास का परिवहन किया गया।

 

इस गोसेवा कार्यक्रम को पुत्तिगे ग्राम पंचायत सदस्य श्री चन्द्र मुखारिकंड ने कामधेनु ध्वजारोहण करके उद्घाटन किया। कोडिमूले डॉ. सुरेश दंपति ने फल समर्पण किए।

 

गोकर्ण मंडल के कामदुघा कार्यदर्शि डॉ. वाई .वी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि ” मानसून के बाद, विभिन्न स्थानों पर उगाई जाने वाली घास नष्ट हो जाती है और इसके अलावा सूखी घास को आग लगने का निदर्शन भी हमारी आँखों के सामने है। इसे समझकर इस परियोजना का विस्तार किया गया है। जो लोग गाय का पालन नहीं कर सकते, वे इसके द्वारा भी गोसेवा कार्य में भाग ले सकते हैं। आज यहाँ श्रमदान किए सभी लोग धन्य हैं।”

 

१० घास काटने के यंत्रों से घास काटने की प्रक्रिया चली थी। ९० से अधिक गोकिंकर घास का परिवहन करने में अपने योगदान दिए।

 

कोडिमूले फ्रेंड्स क्लब, वीर हनुमान फ्रेंड्स क्लब,महिला घटक कोडगमूले मुखारिकंड,
हव्यक महामंडल की अध्यक्षा श्रीमति ईश्वरी श्याम भट्ट बेर्कडवु, मुल्लेरिया मंडला के विद्यार्थी वाहिनी प्रधान श्री केशवप्रसाद एडेक्कान, महामंडल के उल्लेख प्रधान श्री बल्लमूले गोविंद भट्ट, श्री श्याम भट्ट बेर्कडवु, डॉ. मालती प्रकाश, मुल्लेरिया मंडल के कोशाध्यक्ष श्री सुब्रह्मण्य भट्ट गब्बलड्क, उल्लेख प्रधान श्री कृष्ण मोहन, जीविका विभाग प्रधान श्री सत्य शंकर भट्ट, सहाय विभाग के श्री पुरुषोत्तम भट्ट, कुंबला वलयाध्यक्ष श्री बालकृष्ण शर्मा, कार्यदर्शी श्री गोपाल कृष्ण भट्ट, सेवा प्रधान श्री सूर्य नारायण, गुंपे वलय कार्यदर्शी श्री सुब्रमण्य भट बजप्पे, विविध वलय के गुरिक्कार, पदाधिकारी, छात्र गण और माताएँ भाग लिए थे।

 

०२-०१-२०१९ को फिर से इसी जगह पर सेवा अर्घ्य करने का निश्चय किया गया।

 

Author Details


Srimukha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *