विभिन्‍न क्षेत्रों में सधना किये पांच छात्रों को प्रतिभा पुरस्कार

Uncategorized शिक्षण

बेगंलूर : हव्यक महामंडल के छात्र विभाग से तारीख १६.१२.१०१८ को गिरिनगर के श्री रामाश्रम में विभिन्न क्षेत्रों में साधना किए छात्र श्री संस्थान जी से अनुग्रह पूर्वक प्रतिभा पुरस्कार के साथ सम्मानित हुए ।

 

श्री रामचंद्रापुर मंडलांतर्गत तीर्थराजपुर क्षेत्र के श्रीमती सौम्या पी. वी. और श्रीमान डॉ. सुरेश कुमार दम्पति की बेटी कु. यामिनी भट्ट ने इंजीनियरिंग डिग्री में दो स्वर्ण पदक प्राप्त करके विशेष साधना की है ।
मुल्लेरिया मंडलांतर्गत एण्मकजे क्षेत्र के श्रीमती सुमित्रा पी. और श्रीमान वेंकटराज मित्र दम्पति की बेटी कु. मानसा ने एम.टेक. में स्वर्ण पदक हासिल किया है ।
उप्पिनंगडि मंडलांतर्गत कबक क्षेत्र के श्रीमती उषा और श्रीमान वेंकटेश भट्ट का सुपुत्र डा. नवनीत भट्ट ने आयुर्वेद एम.डी. में चौथी श्रेणी एवं दक्षिण बेंगलूर मंडलांतर्गत सोमेश्वर क्षेत्र के श्रीमान अभिज्ञ कश्यप की पत्नी श्रीमती डॉ॰ शारदा स्फूर्ति ( मुल्लेरिय मंडलांतर्गत पळ्ळतड्क क्षेत्र के श्रीमती अन्नपूर्णेश्वरी सी. भट्ट और श्रीमान चंद्रशेखर ऐतड्क की पुत्री) आयुर्वेद एम.डी. में प्रथम श्रेणी प्राप्त करके अपनी उपलब्धि दिखाये हैं ।

उप्पिनंगडि मंडलांतर्गत माणि क्षेत्र के श्रीमती मल्लिका श्रीराम मूर्गजे और श्रीमान श्रीराम भट्ट का पुत्र चि. स्वस्तिक पद्म ने पदवीपूर्व छात्र रेहते भी पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया है। अब इंटरनैशनल सैन्स एंड इंजिनियरिंग फेर-२०१७ में की गयी साधना केलिए मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी लिंकन ल्याबोरेटरी एंड इन्टरनैशनल आस्ट्रेनामिकल यूनियन से छोटा ग्रह केलिए अपना नामांकन करने का गौरव प्राप्त करके अद्भूत साधना की है ।

 

विशिष्ट प्रतिभा तथा सामर्थ्य अपनाके एकाग्रता और‌ क्षमता से अनुपम साधना करके छात्र लोक को आदर्श होते हुए इन्होंने इस दिन श्री संस्थान जी के दिव्य करकमलों से विशेष अनुग्रह प्राप्त किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *