श्री रामचंद्रापुर मठ ने बच्चों के जीवन में प्रकाश डाला

Uncategorized

आम लोगों के लिए बहुत सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम करनेवाले श्री रामचंद्रापुर मठ ने अब छोटे बच्चों के चेहरे पर भी हंसी लायी। *फ्लाई हैयर इंडिया* (Fly Higher India) संगठन के द्वारा से अनुकरणीय काम किया है।

फ्लाई हैयर इंडिया (Fly Higher India) यह एक गैर-सरकारी संगठन है, जो पूरे देश में संचालित है। इसके द्वारा, कई कार्यकर्ता निरंतर काम कर रहे हैं। यह संगठन हर महीने में एक रविवार के दिन सबसे गरीब बच्चों के विद्यालयों, अनाथालयों या अन्यथा समर्थ बच्चों के विद्यालयों में जाकर पूरे दिन उन बच्चों के साथ समय बिताता है।

 

इस संस्था के कार्यकर्ता बच्चों को, खेल द्वारा शिक्षा दिलाने केलिए विभिन्न क्रीडा कराते हैं। उन्हें खाना खिलाते हैं और बच्चों में बच्चे बनकर बच्चों की खुशी को दोगुनी करते हैं। यही नहीं, बच्चों को काम में आने वाले वस्तुओं और पाठ्य पुस्तकों को भी वितरित करते हैं । भले ही यह देखने के लिए एक छोटी सी बात है, परन्तु छोटे बच्चों के चहेरे की हसीं कार्यकर्ताओं में सार्थकता की भावना को जगाता है।

 

11 नवंबर को, श्रीमठ ने भी इस तरह का पुण्यकाम किया और भगवान के समान बच्चों के चहरे पर हंसी लायी। श्रीमठ ने भी “Fly Higher India” के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनके द्वारा 100 से भी अधिक छात्रों को स्टेशनरी, पेन, पेंसिल और अन्य उपयोगी सामग्री को वितरित किया ।

 

श्रीसंस्थान के आशीर्वाद के रूप में प्राप्त इन वस्तुओं को बच्चों ने खुश होकर श्रीमठ को धन्यवाद समर्पण किया।

 

सभी का खुश हाल चाहने वाला श्रीमठ इस दीपावली को मठ के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को उपहार देकर उनके उज्वल जीवन केलिए आशीर्वाद दिया है।

 

Author Details


Srimukha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *