श्रीसंस्थान जी के मार्गदर्शन के अनुसार गायों का संचार पथ प्लास्टिक मुक्त बनाने का कार्यक्रम अमृतपथ को सागर और कुमटा मंडल में आयोजित किया गया।
सागर नगर के पूर्व और दक्षिण वलयों के नेतृत्व में शनिवार को नगर के अग्रहार में तथा कुमटा मंडल के उप्पिनपट्टण वलय में अमृतपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अनेक मठ के शिष्य भक्त सम्मिलित हुए थे।