बेंगलूरु : नेड्ले श्री रामचंद्र भट्ट जी और कलाराम विभाग के तत्वावधान में १६-१२-२०१८ को शाम ६:३० बजे से ९ बजे तक भक्ति संगीत कार्यक्रम श्री रामाश्रम में आयोजित किया गया था।
श्री सिद्धार्थ बेल्मण्णु जी के सुमधुर गायन में पंडित श्री नरसिंह कुलकर्णी के हारमोनियम, तबला में श्री रूपक कल्लूर्कर, पखवाज में श्री श्रीदत्त जोशी, ताल में श्री श्रीवत्स ने साथ दिया ।