बजक्कूड्लु गोशाला की गायों कोमिटाा – सेवा अर्घ्य

गाय

गुंपेगुड्डे श्री शंकर ध्यान मंदिर के परिसर में दिनांक 9-12-18 को चारा काटने की प्रक्रिया सुरु की गई थी |

 

गुंपे वलय के अध्यक्ष श्री अम्मंकल्लु राम भट्ट जी ने गोमाता को गोग्रास खिलाकर कार्यक्रम शुरु किया गया। सामूहिक गुरुवंदना और गोस्तुति के साथ साथ कामदूघा कार्यादर्शी डॉ.वाई. वी. कृष्णमूर्ति जी ने ध्वजारोहण किया ।

 

मुल्लेरिया मण्डल के विद्यार्थी वाहिनी के प्रधान श्री केशव प्रसाद एडेक्कान, गुंपे वलय के कार्यदर्शी श्री सुब्रमण्य भट्ट बजप्पे आदि गण्य लोग उपस्थित थे |

 

महामंडल के उल्लेख प्रधान श्री बल्लमूले गोविंद भट्ट, श्री शाम बेर्कडवु, मुल्लेरिया मण्डल कार्यदर्शी श्री बालसुब्रमण्यम भट्ट सर्पमले, श्री नवनीत पनेयाल, श्री वाई. के. गोविन्द भट्ट, श्री बालसुब्रह्मण्य भट्ट परप्पे,
श्रीमती गीतालक्ष्मी, श्री सुब्रह्मण्य भट्ट गब्बलड़क और विभिन्न वलय के पदाधिकारीयों ने भाग लिया था |

 

वहाँ 10 काटने के यंत्रों के साथ 10 छात्र सहित 115 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

 

श्री नूजी वेंकटेश्वर भट्ट एडक्कान जी के घर में नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गयी थी | कार्यकर्ताओं की भूख मिटाने केलिए पुत्तूर के ‘सप्त फ़ूड’ वालों ने चावल की रोटी, पुरी, दाल – सब्जी आदि व्यंजनों की व्यवस्था की गयी थी ।

Author Details


Srimukha

1 thought on “बजक्कूड्लु गोशाला की गायों कोमिटाा – सेवा अर्घ्य

  1. ಗೋವಿಗಾಗಿ ಮೇವು ಮೇವಿಗಾಗಿ ನಾವು ಜೈ ಗೋಮಾತಾ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *