मंगलूर : नंतूर के श्री भारती समूह संस्थाओं की प्रौढशाला में बाल दिवस और मातापितृ पूजा एक साथ मनाये गये हैं ।
स्कूल के शंकरश्री सभाभवन में आयोजित कार्यक्रम में दसवीं (10th) कक्षा के छात्र – छात्राओं ने अपने पालकों की पूजा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिवाण केशव भट्ट जी ने कहा कि “हमारे माता पिता ही हमारी प्रत्यक्ष देवता है। उनके आशीर्वाद से हम सब कुछ कर सकते हैं। बुढ़ापे में प्यार से उनके देखभाल करके हमारा कर्तव्य निभाना चाहिए । ”
संस्था के प्राशासनिक अधिकारी श्री शंकर भट्ट, प्राचार्या श्रीमती विद्या भट्ट, प्राध्यापक एवं सभी शिक्षक इस कार्यक्रम में भाग लिए थे।