श्री श्री राघवेश्वरभारती हव्यक सभाभवन में वलय कार्यक्रम

समारोह

मुर्डेश्वर : बस्तिमक्की वलय का इस साल का दूसरा कार्यक्रम दिनांक २५-१२-२०१८, मंगलवार को आयोजित किया गया था । श्री श्री राघवेश्वर भारतीय हव्यक सभाभवन में इस अवसर पर सुबह १० से दोपहर २ बजे तक कई कार्यक्रम आयोजित किये गये |

 

कुंकुमार्चन के बाद विद्वान श्री नीलकंठ याजी से शिक्षण के विषय पर उपन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया । उस दिन संकष्टी के कारण प्रत्येक उपाहार की व्यवस्था कर इस कार्यक्रम में सभी भाग लेते हुए आतिथ्य का स्वीकार करें कहकर कार्यक्रम ‌के आयोजक श्री शंभु हेगडे एवं उनके परिवार ने आग्रह किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *