मालूर: मकर संक्रांति त्योहार के अवसर पर के. आर. पुरम, होसकोटे, कर्नाटक के मालूर गोशाला में सौ से भी अधिक गोभक्त श्री राघवेंद्र गो आश्रम में इकट्ठे हुए। सभी ने मिलकर गोशाला के गायों की विशेष पूजा की और गायों को गोग्रास खिलाया।
गोशाला को आर्थिक सहायता-
बेंगलुरु के गायत्री परिवार के १०० से भी अधिक गोभक्तों ने गोप्रेमियों से संग्रहित १ लाख से भी अधिक धनराशि को गोशाला को समर्पित किया। बाद में, उन्होंने हनुमान मंदिर में विशेष पूजा की और भजन किया। इसके साथ साथ बच्चों ने भी खेलों का आनंद लिया और समुल्लसित हुए।
कार्यक्रम में बेंगलूर गायत्री परिवार के श्री अनिल पंड्या, श्री विनोद वोरा, श्री राघवेंद्र गोआश्रम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मुरली कृष्ण होसकोटे, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण भट्ट टी., गोशाला के सदस्य श्री चंद्रशेखर, श्री शिवकुमार, श्री शशिधर, श्री कमलाकर, श्री लक्ष्मीश, श्री रघु, गोशाला के विशेष सचिव, रामचंद्रपरामठ के माध्यम सचिव श्री रामचंद्र अज्जकान, आन्दोलन विभाग के श्री तिरुमलेश्वर प्रसन्न, श्री निशांत नारायण, श्री चिन्मय के. हेगड़े और अन्य उपस्थित थे।